सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी द्वारा करवायी जा रही Agniveer सेना भर्ती का आज तीसरा दिन रहा।

आज वाराणसी, मऊ एवं सोनभद्र जनपद के लिए जनरल ड्यूटी की दौड़ संपन्न हुई। आज बुलाए गए 1463 candidates में से 1201 ने दौड़ में भाग लिया तथा 497 candidates रेस पास हुए। रेस के समानांतर ही प्रतिदिन मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही भी चल रही है। बुधवार को जनरल ड्यूटी के लिए जनपद गाजीपुर की रेस होगी।

By NTI NEWS TV