बड़ी खबर
जद में आए कई लोग
श्रवण मास में दर्शनार्थियों के भारी भरकम दबाव को देखते हुए सबसे संकरे मार्ग सिरको मार्ग को कावरियों के मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए किया गया था रिजर्व महिला पुलिस कर्मी घायल स्थानीय लोगों की माने तो कई दर्शनाथी भी आए जद में
मौके पर मौजूद अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह और संदीप मिश्रा ने बताया इस हादसे के जिम्मेदार मंदिर प्रशासन का तुगलकी फरमान है, अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ये बाबा की मर्जी दुर्घटना एक दिन पूर्व हुई होती लाखों दर्शनार्थी आते जद में ,
प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता संदीप मिश्रा ने बताया कि गली इतनी सकरी है की भीड़ का दबाव झेल ही नहीं सकती और इस मार्ग पर जर्जर मकान है दोनो ही अधिवक्ताओं ने इस प्रकरण को न्यायलय में समक्ष लाने की बात कही और मुख्य कार्यपालक अधिकारी की शिकायत ट्विटर के माध्यम से किया