ज्ञानवापी : अखिलेश-ओवैसी मामले में टली सुनवाई, कोर्ट नें दोनों पक्षों के वकीलों को किया तलब…

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर FIR दर्ज करने की मांग पर सुनवाई टल गई है। अब अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी। वाराणसी अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार सिंह की अदालत नें दोनों पक्षों के वकील को तलब किया है। अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, लेकिन उनका जवाब दाखिल हो चुका है।
अपने-अपने वादियों की ओर से बहस करते हुए वकीलों नें कोर्ट के समक्ष कहा कि अखिलेश और ओवैसी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। इस मुद्दे को धार्मिक रूप देकर केस दर्ज कराने की कवायद और आरोप बेबुनियाद हैं।

अखिलेश यादव की ओर से उनके वकील अनुज यादव और ओवैसी के वकील श्रीनाथ त्रिपाठी नें पूरे मामले को बेबुनियाद बताया। असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से वकील एहतेशाम आब्दी और शहनवाज परवेज नें कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं। पक्ष सुनने के बाद जज नें कोर्ट को अगली तारीख के लिए मुल्तवी कर दिया।

By NTI NEWS TV