सवारी सहित ई रिक्शा पलटा, तीन हुई गम्भीर रूप से घायल

वाराणसी थाना सिगरा अंतर्गत सम्मौ माता मंदिर के पास सवारी भरा ई रिक्शा सड़क के गढ्ढे में फंसने की वजह से पलट गई जिसमें गीता देवी उम्र 42 वर्ष लाडो उम्र 21 वर्ष और कुसुम देवी निवासी पांडेयपुर मुंशी प्रेमचंद गेट के पास को गम्भीर रूप से चोट आई है। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा गम्भीर रूप से घायल लोगों को आनन फानन में निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं सम्मौ माता मंदिर पर दर्शन पूजन करने आयी थी।

By NTI NEWS TV