वाराणसी। सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश की फुहारें गिर रही हैं। इससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग नें शनिवार को वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम ऐसा ही बने रहने और बज्रपात का अलर्ट जारी किया है। हवा के साथ बारिश से वाराणसी के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।प्रदेश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन गंगा के मैदानी इलाकों तक आ गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन में अच्छी बारिश हो सकती है। तेज हवा के साथ बारिश से गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और हल्की से तेज बारिश हो सकती है। रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा।दरअसल, जुलाई के आखिरी सप्ताह में तीखी धूप और उमस नें बेहाल कर दिया था। गर्मी से लोग काफी परेशान थे। बुधवार से मौसम में परिवर्तन आया और बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है।