वर्दी पहनकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा फर्जी दरोगा, चौक पुलिस नें पकड़ा, हो रही पूछताछ…

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा पहुंच गया था। शक होने पर चौक इंस्पेक्टर नें उसे दबोच लिया। उसको थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।श्रद्धालुओं के साथ वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा पहुंचा और रौब झाड़ते हुए उन्हें दर्शन कराने लगा। उसकी गतिविधियों पर शव हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया गया। चौक पुलिस नें दरोगा को पकड़ा। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो भेद खुल गया।चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा नें बताया कि आरोपित की पहचान जालौन निवासी अभय सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

By NTI NEWS TV