बैंकॉक में लहराया परचम, ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक

वाराणसी के जतिन राय ने बैंकॉक में लहराया परचम, ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक
वाराणसी: भारतीय सेना के जांबाज जवान जतिन राय ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित ‘8 हीरोज ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप’ में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।
पट्टाया शहर के ईस्टर्न नेशनल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में हुई इस प्रतियोगिता में जतिन ने अपनी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस शानदार जीत से न केवल सेना बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है।
माता-पिता को है अपने बेटे पर गर्व
वाराणसी के गंगापुर स्थित बड़ी बाड़ी सूईचक के निवासी जतिन राय, अनिल राय के पुत्र हैं। वही उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर माता और पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। माता ने कहा कि “मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है। उसने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

रिपोर्टर : -जावेद रजा

By NTI NEWS TV