अपर्णा सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आज दिनांक 3 अगस्त को स्वास्थ शिविर का भव्य आयोजन अपर्णा सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया जिसमे राजनगर तथा पालम के लोगो का निःशुल्क आँख ,दांत, बी पी ,सुगर , कैल्शियम, तथा अन्य फिजिसियन डॉक्टर द्वारा जाँच किया गया ।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजक के रूप मे श्री विजय मुदगल जी तथा गणमान्य अथिति श्रीमती बिंदु सिंह जी साथ में सम्मानित BJYM पदाधिकारी विकाश वर्मा जी और अभिषेख सिंह जी(युवा उपाध्यक्ष महरौली ) और विकाश राय ( आई टी प्रमुख महरौली ) और अपर्णा सेवा समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी अवध नारायण जी , विशाल शर्मा जी , सोनू जी , मोहित जी , संदीप जी और संजय जी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

By NTI NEWS TV