राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आर.जे. शंकरा आई अस्पताल, वाराणसी द्वारा सुभाषित जनसेवा संस्था के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
दिनांक 25 मार्च 2025 मंगलवार प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक सरस्वती प्रा. आई.टी.आई. ग्राम : छाहीं, सारनाथ, वाराणसी पर आयोजित किया गया।
31 जरुरतमंद एवं गरीब लोगों के लिए निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु आपरेशन स्थल-आर.जे. शंकरा आई अस्पताल रिंग रोड फेज-1 माधेपुर, गेल सी.एन.जी. पम्प के पास, वाराणसी-221003 ले जाया गया।
आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को बस द्वारा जाँच स्थल से अस्पताल तक ले जाने और लाने की निःशुल्क व्यवस्था। समस्त जानकारी
सरस्वती प्रा. आई.टी.आई. छाहीं, सारनाथ, वाराणसी के संचालक संजीव मौर्य द्वारा प्राप्त की गई।
रिपोर्टर -मनीष कुमार



