23 मार्च 2025 दिन रविवार को मौर्य समाज ने प्रतिभाशाली 107 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मौर्य कुशवाहा चेतना मंच व सम्राट अशोक युवा क्लब द्वारा 11वां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन लोहता स्थित मौर्य मंगलम वाटिका में आनंद मौर्य की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें जनपद के 107 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा लोगो को शिक्षित होने व शिक्षित करने पर बल दिया गया तथा समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि ए आरटीओ मिजापुर विजय प्रकाश सिंह ने समाज मैं फैली कुरीतियो व नशे से दूर रहने तथा आपसी भाईचारा को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सम्राट अशोक जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग भी उठाई। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का का शुभारंभ किया गया ।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक बबलू मौर्य सत्येंद्र मौर्य श्याम बाबू मौर्य मनोज मौर्य किशन कुमार मौर्य आदि लोगों द्वारा किया गया। समारोह मे हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के मेघावी छात्र-छात्राओं तथा खेल, शिक्षा सांस्कृतिक, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट:-मनीष कुमार मौर्य
