चकिया चन्दौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार कबीर नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के गेट के पास चोरों ने बीती रात रामचंद्र त्यागी के मकान (झोपड़ी नुमा) की दीवाल में नकब लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। बताया गया कि परिजन भीषण गर्मी के कारण रात में लालपुर गांव में स्थित दूसरे मकान में सोने चले आते हैं। इसी बीच मौका देखकर चोर दीवाल तोड़कर अंदर घुस गए और आलमारी के लॉक को तोड़ दिए, हालांकि चोर कोई सामान ले जाने में सफल नहीं हो पाये। परिजनों को जब यह बात सुबह पता चली तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद गृह स्वामी रामचंद्र त्यागी ने स्थानीय कोतवाली को एक लिखित तहरीर दे कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।