ई-रिक्शा चालकों की मनमानी बना जाम का कारण, परेशान हो रही आम पब्लिक…

वाराणसी। शहर में पर्यटन बढ़ने के साथ ही ई-रिक्शा की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। बीते 8 वर्षों में इनकी संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। इनकी बढती संख्या के साथ ही ये अब जाम का कारण भी बनने लगे हैं। शहर के प्रत्येक चौराहों पर ई-रिक्शा के कारण जाम लग रहे हैं। इसी क्रम में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण सोनारपुर चौराहे से लेकर शिवाला चौराहे के आगे तक जाम लग रहा है। ई-रिक्शा चालक अपनी ई-रिक्शा मुख्य मार्ग पर खड़ी कर सवारी का इंतजार करते हैं। इसके कारण पूरे दिन इलाके में जाम की स्थिति बनी रहती है। सावन माह शुरू होने के कारण गोदौलिया जानें वाले मार्ग पर बड़े वाहन और ई-रिक्शा ऑटो को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए शिवाला चौराहे के समीप पुलिस नें गोदौलिया जानें वाले वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया। जिसके कारण ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालक शिवाला चौराहे पर खड़ी कर सवारी बैठा रहे हैं। ऐसे में सवारी सड़क पर ई-रिक्शा खड़ी कर बैठने के कारण जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसके कारण स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

By NTI NEWS TV