
वाराणसी के ग्राम पंचायत परानापुर , कादीपुर कलां में आज युवा टीम समाजसेवी की तरफ से कंबल वितरण किया गया
ठंड की दस्तक शुरू हो गयी है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। लेकिन कहते हैं न कि ईश्वर इस धरती पर किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते हैं। गरीबों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। तो वहीं इन युवाओं में टीम के सदस्य डॉ.नीरज मौर्या, डॉ .राजेश कुमार राजित यादव, भीम, प्रदुम, नीरज गोंड,सत्यम, रामू, और समाजसेवी रमाशंकर मौर्या ने बताया कि हमारी टीम छोटी हैं और हम सब अपनी कमाई के पैसे से मिलकर ये काम करते है। हम सब इस समाज से बहुत कुछ लेते है और हमारा ये फर्ज है कि हमें जितना मिला है उसका कुछ अंश इस समाज को जरूर लौटाएं। साथ ही इनकी टीम ने बेसहारा,असहाय और गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता अभी खत्म नहीं हुई है।